12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : सहरसा-आनन्द बिहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन अब 1 दिसंबर तक चलेगी

Madhubani News : आनन्द बिहार (ट.) तक चलने वाली गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया गया है. अब यह ट्रेन 1 दिसंबर तक चलेगी.

Madhubani News : झंझारपुर. सहरसा से निर्मली-झंझारपुर होते हुए आनन्द बिहार (ट.) तक चलने वाली गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया गया है. अब यह ट्रेन 1 दिसंबर तक चलेगी. पहले इस ट्रेन को 17 अगस्त से 1 नवंबर तक सप्ताह में 5 दिन चलाने का निर्णय लिया गया था. ट्रेन का अप/डाउन मिलाकर कुल 42 फेरा बढ़ाया गया है.

ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने से त्योहार के समय में आने और वापस लौटने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. उनका सफर आसान होगा. इस जानकारी से लोगों में खुशी की लहर है. स्थानीय लोगों ने इस ट्रेन को स्थायी रूप से परिचालन करने की मांग की है. कहा कि रेल यात्री को कठिनाई से निजात मिल जाएगी.

बता दें कि 04031 सहरसा आनन्द विहार एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सहरसा से 1 बजे खुलेगी जो 3:18 बजे झंझारपुर पहुंचेगी. झंझारपुर से 3:20 बजे खुलने के बाद दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल के रास्ते अगले दिन 4:10 बजे आनन्द विहार (ट.) पहुंचेगी. वहीं, 04032 आनन्द विहार सहरसा एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार आनन्द विहार (टं.) से सुबह 5:15 बजे खुलेगी जो अगले दिन सुबह 6:25 बजे झंझारपुर पहुंचेगी.

Madhubani News : ट्रेन के समय सारिणी पर नजर

झंझारपुर से 6:27 बजे खुलने के बाद निर्मली, सुपौल के रास्ते 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. ट्रेन के समय सारिणी पर नजर 04032 आनन्द विहार टर्मिनल से सहरसा की ओर गाड़ी संख्या 04032 आनन्द विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 30 नवबंर तक आनन्द विहार से सहरसा के बीच चलेगी.

जो आनन्द विहार से 05:15 बजे खुलकर, गाजियाबाद 5:48 बजे, बरेली 10:10 बजे, गोंडा 16:25 बजे, गोरखपुर 19:30 बजे, कप्तानगंज 20:45 बजे, बगहा 23:18 बजे, नरकटियागंज 00:10 बजे, रक्सौल 1:10 बजे, सीतामढ़ी 02:40 बजे, दरभंगा 04:50 बजे, सकरी 6 बजे, झंझारपुर 06:25 बजे, निर्मली 08:03 बजे, सरायगढ़ 08:30 बजे, सुपौल 09:30 बजे होते हुए 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. 04031 सहरसा से आनन्द विहार टर्मिनल की ओर गाड़ी संख्या 04031 सहरसा-आनन्द विहार स्पेशल एक्सप्रेस गुरूवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 01 दिसंबर तक सहरसा से आनन्द बिहार के बीच चलेगी.

जो सहरसा से 01 बजे दिन में खुलकर सुपौल 13:35 बजे, सरायगढ़ 14 बजे, निर्मली 14: 40 बजे, झंझारपुर 15:18 बजे, सकरी 15:40 बजे, दरभंगा 16 बजे, सीतामढ़ी 17:45 बजे, रक्सौल 19:55 बजे, नरकटियागंज 20:45 बजे, कप्तानगंज 23:50 बजे, गोरखपुर 00:55 बजे, गोंडा 03:25 बजे, बरेली 10 बजे, गाजियाबाद 15:30 बजे होते हुए आनन्द विहार टर्मिनल 16:10 बजे पहुंचेगी.

Madhubani News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें