Madhubani News : झंझारपुर से ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस खुशखबरी लेकर आयी है. क्षेत्रवासियों के लिये गरीब रथ ट्रेन की सौगात मिली है. इस ट्रेन का शुभारंभ शनिवार को किया जाएगा. शनिवार को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल चलकर रविवार को झंझारपुर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी. इस ट्रेन में सफर करने के लिए पहला बुकिंग झंझारपुर बेहट दक्षिण निवासी विजय कुमार राम ने कराया है. स्पेशल ट्रेन झंझारपुर के रास्ते चलाये जाने से लोगों में हर्ष का माहौल है. लोगो ने कहा कि स्पेशल ट्रेन को स्थायी रूप से चलाये जाने के लिए रेल विभाग से आग्रह करेंगे. जिससे झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल सहित परोसी देश नेपाल के लोगों को भी दिल्ली जाने में सहूलियत मिल सकेगी. यह ट्रेन सहरसा से आनन्द विहार के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस निर्मली, झंझारपुर के रास्ते चलेगी. जिसको लेकर उत्तर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. ये स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त 2024 से 01 नवम्बर 2024 तक कुल 110 फेरा अप/डाउन में चलेगी.
Madhubani News :आनन्द विहार टर्मिनल से सहरसा की ओर
गाड़ी संख्या 04032 आनन्द विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 17 अगस्त से आनन्द विहार से सहरसा के बीच चलेगी. जो आनन्द विहार से 05:15 बजे खुलकर, गाजियाबाद 05:48 बजे, बरेली 10:10 बजे, गोंडा 16:25 बजे, गोरखपुर 19:30 बजे, कप्तानगंज 20: 45 बजे, बगहा 23:18 बजे, नरकटियागंज 00:10 बजे, रक्सौल 01:10 बजे, सीतामढ़ी 02:40 बजे, दरभंगा 04:50 बजे, सकरी 06:00 बजे, झंझारपुर 06:25 बजे, निर्मली 08:03 बजे, सरायगढ़ 08:30 बजे, सुपौल 09:30 बजे होते हुए 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
सहरसा से आनन्द विहार टर्मिनल की ओर
गाड़ी संख्या 04031 सहरसा – आनन्द विहार स्पेशल एक्सप्रेस गुरुवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 18 अगस्त से सहरसा से आनन्द बिहार के बीच चलेगी. जो सहरसा से 01:00 बजे दिन में खुलकर सुपौल 13:35 बजे, सरायगढ़ 14:00 बजे, निर्मली 14:40 बजे, झंझारपुर 15:18 बजे, सकरी 15:40 बजे, दरभंगा 16:00 बजे, सीतामढ़ी 17:45 बजे, रक्सौल 19:55 बजे, नरकटियागंज 20:45 बजे, कप्तानगंज 23:50 बजे, गोरखपुर 00:55 बजे, गोंडा 03:25 बजे, बरेली 10:00 बजे, गाजियाबाद 15ः30 बजे होते हुए आनन्द विहार टर्मिनल 16:10 बजे पहुंचेगी.
कोच संरचना एवं ठहराव
आनन्द विहार – सहरसा – आनन्द विहार आरक्षित स्पेशल ट्रेन में 16 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच के साथ 2 दिव्यांग सह जेनरेटर कोच लगा होगा. ये गाड़ी अपने आने/जाने के क्रम में आनन्द विहार टर्मिनल से खुलने के बाद गाजियाबाद, मोरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सतीपुर सिटी, सीतापुर, गोंडा जं, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज जं, पनियाहवा, बगहा, नरकटियागंज जं, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा जं, सकरी जं, झंझारपुर जं, निर्मली, सरायगढ़ं जं, सुपोल, गढ़बरूआरी में रूकेगी.
किराया भाड़ा
आनन्द विहार से रक्सौल का 1160 रुपये है. वहीं, आनन्द विहार से सीतामढ़ी 1185 रूपये, आनन्द विहार से दरभंगा 1230 रुपये, आनन्द विहार से सकरी 1230 रूपये, आनन्द विहार से झंझारपुर 1230 रुपये, आनन्द विहार से निर्मली 1260 रुपये, आनन्द विहार से सरायगढ़ 1260 रूपये, आनन्द विहार से सुपौल 1285 रूपये, आनन्द विहार से सहरसा 1345 रुपये है.
Also Read : Madhubani News : अज्ञात बाइक की ठोकर से 16 वर्षीय किशोर की मौत