15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान रूप से प्रभावी है जेनेरिक व ब्रांडेड दवाएं

बाजार में बीमारी के नाम पर लोगों से कई प्रकार से राशि का दोहन कर लोगों का शोषण हो रहा है. जेनेरिक की जगह ब्रांडेड दवा के नाम पर हजारों हजार रुपए की लूट मची है. आम लोग भी जाने बिना महंगी दवा के पीछे भाग रहे हैं.

मधुबनी . बाजार में बीमारी के नाम पर लोगों से कई प्रकार से राशि का दोहन कर लोगों का शोषण हो रहा है. जेनेरिक की जगह ब्रांडेड दवा के नाम पर हजारों हजार रुपए की लूट मची है. आम लोग भी जाने बिना महंगी दवा के पीछे भाग रहे हैं. चिकित्सक भी मरीजों को सही बात नहीं बताते. आश्चर्य की बात यह है कि जो चिकित्सक सरकारी अस्पताल में जेनेरिक दवा लिखते हैं, वही अपने निजी क्लीनिक पर उसी मरीज को ब्रांडेड कंपनी की महंगी दवा की सलाह देते हैं. जानकारों की माने तो यह सारा खेल कमीशन का है. वहीं जन औषधि केंद्र का संचालन सुचारू रूप से नहीं होने के कारण मरीज शोषण का शिकार हो रहे हैं.

पीस रहे मरीज व परिजन

विदित हो कि ब्रांडेड कंपनी की दवा से जेनेरिक दवा 5 से 10 गुना सस्ती दर पर मिलती है. ऐसा नहीं है कि दवा दुकान में जेनेरिक दवा नहीं होती है, लेकिन दवा दुकानदार मरीजों को ब्रांडेड कंपनी के दवाओं का फायदा बताकर उन्हें ब्रांडेड दवा लेने को मजबूर कर देते हैं. सरकार द्वारा वर्तमान में जिले में 8 जन औषधि केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेनेरिक दवा लिखने का निर्देश तो जारी किया गया है, लेकिन जेनेरिक दवा के लिए आज तक किसी भी मेडिकल स्टोर को अधिकृत नहीं किया गया है. जिस कारण सदर अस्पताल के स्टोर में उपलब्ध जेनेरिक दवा के अलावा अगर चिकित्सक द्वारा मरीज के पर्ची पर जेनेरिक दवा लिखा जाता है, तो वह मरीज को बाहर में नहीं मिल पाता है. क्योंकि जेनेरिक दवा एवं ब्रांडेड कंपनियों की दवा के मूल्यों में 5 से 10 गुना का अंतर रहता है. जिस कारण व्यवसायिक दृष्टिकोण से व्यवसायी जेनेरिक दवा नहीं रखते हैं. सूत्रों की माने तो कुछ मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवा रहने के बाद भी दुकानदार उसे ऊंची कीमत पर ही बेचते हैं. अस्पताल के चिकित्सकों को भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहने वाले जेनेरिक दवा के बदले मरीजों को अपने मन मुताबिक कंपनी की दवा खरीदने की सलाह दी जाती है.

सुचारू रूप से नहीं चलता जन औषधि केंद्र

केंद्र सरकार द्वारा मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि योजना शुरू की गई है. इससे मरीजों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवा उपलब्ध हो सके. जिले में 8 जन औषधि केंद्र खोला गया है इसमें प्रखंड कार्यालय राजनगर, लौफा बाजार लखनौर, रामबाग चौक मधेपुर, मधेपुर पीएचसी, पीएचसी लौकही, बेलमोर लखनौर, अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर एवं जलधारी चौक सहित लौकही शामिल है. परंतु सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण लोगों को जन औषधि केंद्र से दवा की सुविधा नहीं मिल पाती है. जब कभी जरूरत पढ़ती है तो मरीज को बाहर से खरीदने पर जेनेरिक दवा नहीं मिल पाता है. इसके कारण मरीजों को ब्रांडेड कंपनियों की महंगी दवा खरीदनी पड़ती है. सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि जेनेरिक दवा रसायनिक रूप से एक ब्रांडेड दवा के ही समतुल्य है. लेकिन इसके निर्माण में आने वाली लागत ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 80 फ़ीसदी कम है. इसकी खुराक, सुरक्षा एवं इन से होने वाला फायदा उपयोग की विधि और गुणवत्ता भी समान होता है. जेनेरिक दवा के लिए कोई ब्रांडिंग नहीं की जाती. यह सीधे कंपनी से सरकार के वेयरहाउस के माध्यम से अस्पताल के भंडार में पहुंचाया जाता है. जबकि इससे इतर ब्रांडेड दवा कंपनी दवा के लिए ब्रांडिंग के साथ-साथ होलसेल, डिस्ट्रीब्यूटर्स, रिटेलर्स व सरकारी टैक्स के बाद मरीज के हाथों तक पहुंचता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें