बाबूबरही. राशन कार्ड को आधार सीडिंग कराने की तिथि आगामी 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. यह जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ने दी है. कहा है कि पूर्व में 30 जून तक ही राशन कार्ड के आधार सीडिंग कराने का तिथि तय था. लेकिन नियत समय तक शत प्रतिशत आधार सीडिंग नहीं हो सका. जिस कारण विभाग इस अवधि को विस्तारित कर 30 सितंबर कर दिया है. कहा कि राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग अनिवार्य है. सदस्य अपने निकट के जन वितरण विक्रेता की दुकान पर जाकर समय से नि:शुल्क आधार सीडिंग करा लें. नहीं तो नाम को राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है