पात्र लाभुक 15 जून तक राशनकार्ड का करायें ई-केवाईसी
पंडौल प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तेज प्रताब दास की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई.
सकरी . पंडौल प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तेज प्रताब दास की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई. बैठक में एमओ ने कहा है कि राशन कार्ड के सभी पात्र लाभुकों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही हैं. प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को अपना ई-केवाईसी करना अनिवार्य हैं. उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारी लाभुक अपने नजदीक के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास जाकर निःशुल्क ई-केवाईसी के लिए अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर जाए. उन्होंने उपस्थित सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को इस कार्य को प्राथमिकता देने एवं आगामी 15 जून तक इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में मुखिया दशरथ झा , डीलर प्रभु नारायण झा, नंद किशोर यादव, रौशन मंडल, प्रदीप पासवान सहित दर्जनों जन वितरण प्रणाली विक्रेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है