तालाब में डूबने से चार वर्षीय बच्ची की मौत

मलमल गांव निवासी बैजनाथ सहनी की चार वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की मौत रविवार को तालाब में डूबने से हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:15 PM
an image

कलुआही. मलमल गांव निवासी बैजनाथ सहनी की चार वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की मौत रविवार को तालाब में डूबने से हो गई. रविवार की देर शाम घर के निकट ही तालाब में तैरता शव मिला था. शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृत बच्ची के पिता बैजनाथ सहनी ने बताया कि मेरी छोटी पुत्री सोनी कुमारी रविवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही थी. अचानक वो गायब हो गई. शाम तक जब नहीं मिली तब हम लोगों ने पूरे गांव मुहल्ले में खोजबीन किया. लेकिन कहीं नहीं मिली. इसके बाद शाम सात बजे मेरे घर के ठीक सामने पिपरा पोखरा है, उसमें खोजबीन शुरू किया इसी बीच मेरी पुत्री सोनी कुमारी का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सुचना पर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष राहुल देव ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version