मां सरस्वती प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा

प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर श्री जागेश्वर स्थान परिसर में सरस्वती मंदिर का निर्माण कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:31 AM

घोघरडीहा. प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर श्री जागेश्वर स्थान परिसर में सरस्वती मंदिर का निर्माण कराया गया है. जिसमें विद्या की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की प्रतिमा का रविवार को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई. मंदिर का निर्माण स्व भोला कुंवर एवं स्व जागेश्वर कुंवर की पुण्य-स्मृति में मनमोहन कुंवर, कृष्ण मोहन कुंवर एवं चंद्र मोहन कुंवर ने कराई है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पंडित विमल चन्द्र झा, मिथिलेश कुमार झा एवं सुकेश कुमार झा ने संपन्न कराया. इसके पूर्व शनिवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें कलश यात्रियों के अलावे काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. जागेश्वर स्थान परिसर में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव-पार्वती मंदिर के अलावे, विष्णु मंदिर, राम-जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, महावीर मंदिर एवं विश्वकर्मा मंदिर पहले से ही स्थित था. अब विद्या की देवी सरस्वती की मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कर दिया गया है. मौके पर बीरेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू, प्रशांत सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, सोनू सिंह, गंगाधर कुंवर, जयप्रकाश, प्रकाश कुमर, मनीष कुमार, राजीव सिंह, पल्लव सिंह, पिंटू यादव, पंडा मोहन गिरी एवं ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version