मधुबनी. जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों का आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की अवधि का विस्तार 7 अगस्त तक किया गया है. इस संबंध में एसीएस प्रत्यय अमृत ने डीएम व सीएस को अवधि विस्तार के तहत युद्ध स्तर पर मिशन मोड में कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. ताकि सरकार द्वारा निर्धारित आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जा सके. एसीएस द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य में आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की शुरुआत 18-31 जुलाई तक निर्धारित किया गया था. इसमें राज्य में 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित था. इसके एवज में विशेष अभियान के तहत महज 28 लाख 63 हजार 565 आयुष्मान कार्ड का ही निर्माण हो पाया. जिसके कारण विशेष अभियान की अवधि में विस्तार करते हुए 7 अगस्त तक बढ़ाया गया है.
विशेष अभियान के तहत जिला का लक्ष्य 5 लाख निर्धारित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है