जिले के 39.48 लाख के एवज में 13.15 लाख लाभार्थियों का बनाया गया है गोल्डन कार्ड

जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों का आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की अवधि का विस्तार 7 अगस्त तक किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:15 PM

मधुबनी. जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों का आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की अवधि का विस्तार 7 अगस्त तक किया गया है. इस संबंध में एसीएस प्रत्यय अमृत ने डीएम व सीएस को अवधि विस्तार के तहत युद्ध स्तर पर मिशन मोड में कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. ताकि सरकार द्वारा निर्धारित आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जा सके. एसीएस द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य में आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की शुरुआत 18-31 जुलाई तक निर्धारित किया गया था. इसमें राज्य में 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित था. इसके एवज में विशेष अभियान के तहत महज 28 लाख 63 हजार 565 आयुष्मान कार्ड का ही निर्माण हो पाया. जिसके कारण विशेष अभियान की अवधि में विस्तार करते हुए 7 अगस्त तक बढ़ाया गया है.

विशेष अभियान के तहत जिला का लक्ष्य 5 लाख निर्धारित

आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने कहा है कि जिले के 39 लाख 48 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इसके एवज में 12 लाख 77 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड का निर्माण जून 2024 तक किया गया था. इसके बाद 26 लाख 93 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान 18-31 जुलाई तक जिले का लक्ष्य 5 लाख 38 हजार निर्धारित किया गया था. विशेष अभियान के तहत इसके एवज में 29 जुलाई तक महज़ 38 हजार 183 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. जो निर्धारित लक्ष्य का 7.09 प्रतिशत है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि अवधि विस्तार के बाद मिशन मोड में जिले के सभी 2051 जनवितरण प्रणाली दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. ताकि जिले के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version