गुड सेमेटेरियन को अब मिलेगा दस हजार की प्रोत्साहन राशि
अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेटेरियन को 10 हजार रुपये सम्मान राशि दी जाएगी.
मधुबनी. अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेटेरियन को 10 हजार रुपये सम्मान राशि दी जाएगी. पूर्व में यह राशि पांच हजार रुपया था. इस संबंध में परिवहन आयुक्त आशिया जैन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेजा है. परिवहन आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि सड़क दुर्घटना में घायलों को स्वर्णिम घंटा में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने व आमलोगों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर निर्देश दिए जाते रहे हैं. परिवहन विभाग द्वारा अपने जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 22 मार्च बिहार दिवस एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष गुड सेमेटेरियन को सम्मानित किया जाता रहा है. इस संबंध में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में गुड सेमेटेरियन के लिए प्रोत्साहन राशि से बढ़ाकर 10 हजार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में आमलोगों की मदद से घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाया जा सके. अप्रैल 2023 के बाद चयन किए गए गुड सेमेटेरियन को दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है