20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. घर में आग लगने से तीन लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख

अंचल के पाली गोठ टोल में बीते मंगलवार की रात एक घर में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में घर व उसमें सभी सामान जलकर राख हो गया.

Madhubani News. बेनीपट्टी. अंचल के पाली गोठ टोल में बीते मंगलवार की रात एक घर में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में घर व उसमें सभी सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पाली पंचायत के पाली गोठ टोल निवासी शत्रुघ्न दास की रात के करीब साढ़े दस बजे के आस-पास अचानक आग लग गई. आग की लपटें जब तेज हो गयी तब घर के सदस्यों को अगलगी का पता चला और घर के सदस्य शोर मचाते हुए घर से बाहर निकले. शोर सुनकर आस-पास के लोग भी दौड़ते हुए पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर व कागजात सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में दो बकरियां भी जलकर मर गई और तीन बकरियां बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गई. आग बुझाने के क्रम में उनकी पत्नी सोनमंती देवी भी झुलसकर जख्मी हो गईं. जिसे परिजनों ने बेनीपट्टी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं अगलगी की घटना में तकरीबन तीन लाख रुपये मूल्य के सामान जलकर नष्ट होने की बात अग्नि पीड़ित गृह स्वामी ने कहा है. अग्निपीड़ित गृहस्वामी ने बेनीपट्टी थाना व अंचल प्रशासन को आवेदन देकर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए गुहार लगाई है. सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पाली पंचायत की मुखिया अमेरिका देवी के पुत्र रतीश मिश्र एवं वार्ड सात की वार्ड सदस्या फूलो कुमारी पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता अविलंब उपलब्ध कराने का आग्रह अंचल प्रशासन से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें