Madhubani News. मधुबनी. रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के समीप रविवार को 2 बजे दिन में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई. जिससे चालीस लाख से अधिक के सामान जल कर राख हो जाने का अनुमान है. इसमें मोमबत्ती फैक्ट्री में रखे सामान, बगल के एक बकरी फार्म में रखी करीब 30 बकरियां सहित बगल में खड़ी एक जेसीबी भी धू धू कर जल कर राख हो गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आयी है. अगलगी से बगल के दो –तीन नर्सिंग होम में भी अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. मोमबत्ती फैक्ट्री से सटे एक नर्सिंग होम में भर्ती मरीज अगलगी के बाद डर से बाहर निकलने लगे. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देने की कोशिश की गयी. पर विभाग द्वारा जारी नंबर स्वीच ऑफ पाया गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी जिला अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार को दी गयी. उनके पहल पर अग्निशमन की गाड़ी मुख्यालय से भेजी गयी. हालांकि इससे पहले रहिका से आग बुझाने के लिये दमकल की गाड़ी आ गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, सभी सामान जल कर राख हो गया था. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बहुत बड़ी क्षति हो चुकी थी. आग लगने का कारण खाना बना रहे गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण बताया जा रहा है. फैक्ट्री मालिक सुनील कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण 30 बकरी सहित 30 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई. वहीं जेसीबी मालिक हरिशचंद्र यादव ने कहा की रास्ता बनाने के लिए वहीं जेसीबी खड़ा था. जो अग्निकांड में जलकर खाक हो गया. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है