23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News फौजी के बंद घर से 10 लाख के सामान की चोरी

भैरवस्थान थाना के मेंहथ गांव में फौजी के घर भीषण चोरी की गई है. चोरों ने बंद घर के 6 कमरे का ताला तोड़कर चोरी की. यह चोरी मणिपुर में तैनात सेवा के जवान अरविंद कुमार झा एवं उनके बड़े भाई प्रवीण कुमार झा के घर में हुई है. प्रवीण कुमार झा दिल्ली में रहते हैं.

Crime News. झंझारपुर/ लखनौर . भैरवस्थान थाना के मेंहथ गांव में फौजी के घर भीषण चोरी की गई है. चोरों ने बंद घर के 6 कमरे का ताला तोड़कर चोरी की. यह चोरी मणिपुर में तैनात सेवा के जवान अरविंद कुमार झा एवं उनके बड़े भाई प्रवीण कुमार झा के घर में हुई है. प्रवीण कुमार झा दिल्ली में रहते हैं. चोर ने 6 कमरे को तोड़ा गया और कमरे के अंदर तीन गोदरेज, पांच ट्रक और पांच बक्सा को भी तोड़ा. दिल्ली में रहने वाले प्रवीण कुमार झा ने दूरभाष पर बताया कि कम से कम 8 से 10 लाख रुपये के विभिन्न सामान और आभूषण की चोरी हुई है. पीड़ित पक्ष की तरफ से उनके चचेरे भाई श्रवण कुमार झा ने भैरव स्थान थाना को आवेदन दिया है. जिसके आधार पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन में बताया है कि छह कमरों का ताला तोड़ चोरों ने घर में रखे तीन ट्रंक, कई गोदरेज का ताला तोड़ चोरी की है. चोरी गए सामानों में 12 भरी यानि करीब 120 ग्राम सोना के विभिन्न आभूषण जैसे चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स, अंगूठी, चालीस भरी यानि करीब 480 ग्राम चांदी के आभूषण जैसे पायल, हथरस, डरकस सहित कई बनारसी एवं सिल्क साड़ियां सहित अन्य सामान की चोरी की गई है. चोरी की घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब मिली जब श्रवण कुमार झा ने घर के दरवाजा टूटा पाया. दूरभाष पर अपने चचेरा भाई से बात की और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस में अपर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने चोरी स्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच प्रारंभ किया है. पंचायत के सरपंच गौरीशंकर ने जानकारी दी कि इस परिवार में प्रवीण के पिताजी भी फौज में रहते थे. उनके चाचा भी फौज में थे और उनके भाई भी फौज में है. पूरा फौजी घराना है. अगल-बगल में उनके चचेरे भाई रहते हैं. यह मकान बंद पड़ा हुआ था जिसका फायदा चोरों ने उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें