Madhubani News. सरकारी कर्मियों को चल अचल संपत्ति का विवरणी करना होगा जमा
सरकारी कर्मियों अधिकारियों को अपनी चल अचल संपत्ति का व्यौरा सरकार के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
Madhubani News. मधुबनी. सरकारी कर्मियों अधिकारियों को अपनी चल अचल संपत्ति का व्यौरा सरकार के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक डॉ बी. राजेंद्र ने वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. सभी पदाधिकारी और कर्मियों एवं राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी उपक्रमों बोर्ड, सोसाइटी, पर्षद आदि के समूह क,ख एवं ग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को 31 दिसंबर की स्थिति पर आधारित चल एवं अचल संपत्ति तथा दायित्वों की विवरण वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.प्रधान सचिव ने पत्र में कहा है कि इस कार्य के लिए एक कोषांग का गठन करते हुए किसी वरीय पदाधिकारी को इसका नोडल पदाधिकारी नामित किया जाए. जिले के लिए अपर समाहर्ता नोडल पदाधिकारी होंगे. 31 मार्च 2025 तक शत प्रतिशत चल एवं अचल संपत्ति तथा दायित्वों की विवरणी को विहित प्रपत्र में वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है. इसके लिए दिए विवरणी के अनुसार कार्य संपादन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी समूह क,ख, एवं ग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची विहित प्रपत्र में पंजीकृत करने के कार्य को 10 जनवरी तक किया जाना है. इस सूची को सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट कराने की तिथि 15 जनवरी तक है. सूची के अनुरूप शत प्रतिशत कर्मियों के चल एवं अचल संपत्ति तथा दायित्वों की विवरणी विहित प्रपत्र में प्राप्त करने की तिथि 15 फरवरी तक है. समूह क,ख एवं ग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की चल एवं अचल संपत्ति तथा दायित्व की त्रुटि रहित विवरणी को शत प्रतिशत स्कैन हस्ताक्षरित सीडी, डीवीडी की दो प्रति एवं वांछित प्रमाण चेक लिस्ट के साथ मिशन कार्यालय को वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है. समूह क एवं ग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची भी प्रपत्र में पिछले वर्ष की भांति निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों वार प्राप्त कर उसे कंप्यूटर में पंजीकृत करना है. वैसे कार्यालय जो बिहार से संबंध नहीं है तथा बोर्ड, निगम, सोसायटी, पर्षद आदि के कर्मियों की सूची कार्यालय बार प्राप्त कर पिछले वर्ष की भांति कंप्यूटर में पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया है. प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय के आईटी कोषांग में चल अचल संपत्ति विवरणी का ब्यौरा जमा करने के लिए कोषांग का गठन कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है