Madhubani News. राजद की बैठकों की जासूसी करा रही सरकार: तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जिले में संवाद कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन रविवार को परिसदन में प्रेस वार्ता की. कहा कि शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक बहुत सफल रही.
Madhubani News. मधुबनी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जिले में संवाद कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन रविवार को परिसदन में प्रेस वार्ता की. कहा कि शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक बहुत सफल रही. उनके मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना एवं 200 यूनिट बिजली फ्री में देने की घोषणा से विपक्षियों में बेचैनी बढ़ गई है. बिहार में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. बैंक डकैती, अपहरण, हत्या, लूट, डकैती में रोज वृद्धि देखी जा रही है. सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी बैठकों की सरकार द्वारा जासूसी करवाई जा रही है. सीआईडी और इंटेलीजेंस के लोग बैठक में मौजूद रहते हैं. राजद के बढ़ते जनाधार से मुख्यमंत्री भयभीत है. जितनी हमारी निगरानी करायी जा रही है, उतनी अगर कानून व्यवस्था पर ध्यान देते तो बिहार की कानून व्यवस्था इतनी खराब नहीं रहती. बिहार में पेपर लीक मामले में जदयू के कार्यकर्ता पकड़े जाते हैं. शराब के धंधे में जदयू के लोग पकड़े जा रहे हैं. इससे साफ है कि सरकार के संरक्षण में सारे गलत कार्य हो रहे हैं. भाजपा पर प्रहार करते तेजस्वी यादव ने कहा राज्य सरकार में दो-दो भाजपा के उपमुख्यमंत्री हैं कोई भी बता दे की भाजपा के उपमुख्यमंत्री बिहार के विकास के लिए क्या कर रहे हैं. राजद में जब गठबंधन की सरकार थी तो उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के समय 50 हज़ार करोड रुपए का एमओयू साइन हुआ. केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार है पर बिहार के लिए ना तो विशेष राज्य का दर्जा मिल रहा है. न आरक्षण को 9 वें शेड्यूल में किया जा रहा है. इससे पूर्व राजद कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम चंद्रा कंपलेक्स में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता झंझारपुर जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय ने किया. अतिथि का स्वागत झंझारपुर लोकसभा प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने किया. कार्यक्रम में प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से उनका राय लिया गया. कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी. कार्यकर्ताओं ने सभी को एकजुट करने की बात कही. कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं की समाधान करने की बात कही. राष्ट्रीय जनता दल को बूथ, पंचायत, प्रखंड,जिला तक संगठन को मजबूत करने की बात कही. महिलाओं को संगठन में अधिक से अधिक जोड़ने की बात कही. सभी जाति धर्म को एक साथ जोड़ने की बात श्री यादव ने कहा. राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल के उपलब्धि को बताने की बात कही. कार्यक्रम में सांसद डॉ.फैयाज अहमद, सांसद संजय यादव,विधायक समीर कुमार महासेठ विधायक भारत भूषण मंडल, सुरेंद्र यादव, सीताराम यादव,उमाकांत यादव, रामावतार पासवान,राजकुमार यादव, रवि रंजन राजा, प्रदीप प्रभाकर, प्रदीप यादव, अमरेंद्र चौरसिया बबीता देवी महिला अध्यक्ष, रेनू यादव, मुकुंद कुमारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है