जीपीपीएफटी की बैठक, मॉडल बनेगा पंचायत
लौकही पंचायत के कुकुरदौरा गांव में ग्राम पंचायत प्रोग्राम फेसिलिटेशन टीम की बैठक मुखिया विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
मधुबनी. प्रखंड स्तर पर सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देने के लिए लौकही पंचायत के कुकुरदौरा गांव में मंगलवार को ग्राम पंचायत प्रोग्राम फेसिलिटेशन टीम की बैठक मुखिया विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के सहयोग से पंचायत को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई. इसमें जीरो ड्राप आउट पंचायत, गूगल रीड एलोंग, एनीमिया मुक्त पंचायत, मॉडल आरोग्य दिवस, संस्थागत प्रसव एवं स्वास्थ्य जांच कैंप शामिल रहा. बैठक में पंचायत को मॉडल रूप में विकसित करने पर चर्चा की गई. साथ ही स्थानीय समस्याओं का समाधान करने के लिए सकारात्मक माहौल बनाया गया. बैठक में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार, जीविका कॉर्डिनेटर तरुण कुमार, संतोष कुमार यादव, सीएचओ अर्चना कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य से जिला लीड धीरज कुमार, प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, बीसी परमजीत कुमार, वार्ड सदस्य आशा, आंगनबाड़ी सेविका, आशा फैसलिटेटर सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है