आरके कॉलेज में स्नातक पार्ट टू की शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा

शहर के आरके कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:25 PM

मधुबनी. शहर के आरके कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल के नेतृत्व में कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की थी. परीक्षा के दौरान छात्रों और परीक्षा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी को परीक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. उन्होंने परीक्षा के दौरान शांति बनाए रखने और कदाचार मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी टीम का गठन किया था. प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा का निष्पक्ष और पारदर्शी आयोजन कॉलेज की प्राथमिकता थी. उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने ज्ञान और मेहनत के बल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के समन्वय और सहयोग से इसे संभव बनाया गया. परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों ने भी परीक्षा की व्यवस्था की सराहना की. इस दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मो. मरगुब आलम, परीक्षा नियंत्रक मो. रैयाज अंसारी, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ नीरज कुमार, डॉ मनोज कुमार चौधरी, डॉ मो. आलम, उत्पल कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार झा, सुजीत कुमार राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version