स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 22 जून से

शहर स्थित आर के कॉलेज में चार वर्षीय स्नातक 2023-27 सत्र के द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 22 जून से शुरू होगी. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:15 PM

मधुबनी. शहर स्थित आर के कॉलेज में चार वर्षीय स्नातक 2023-27 सत्र के द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 22 जून से शुरू होगी. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने दी. प्रधानाचार्य ने कहा कि 22 जून को सिर्फ विज्ञान संकाय के सभी विषयों की मेजर, माइनर, आईडीसी एवं एईसी की परीक्षा होगी. जबकि 23 जून को वाणिज्य संकाय के सभी विषयों की मेजर, माइनर, आईडीसी एवं एईसी की परीक्षा संपन्न होगी. 24 से 26 जून तक कला संकाय के सभी विषयों की मेजर, माइनर, आईडीसी एवं एईसी की परीक्षा होगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए संदेश दिया कि वे सभी परीक्षा कक्ष में पूर्व में निर्गत प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा प्रवेश पत्र एवं नामांकन रसीद लाना अनिवार्य है. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, डिजिटल घड़ी परीक्षा कक्ष में लाना वर्जित है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपने शब्दों में ही परीक्षा का उत्तर दें. घर से अध्ययन कर के जरूर आयें. जिससे कि उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े. मौके पर वरीय प्राध्यापक प्रो. अशोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ रैयाज अंसारी, शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version