स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू
प्रखंड मुख्यालय स्थित राम निरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा बुधवार से शुरू हुई.
मधवापुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित राम निरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जयमंत मिश्र ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है. वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम नरेश ठाकुर ने कहा कि पहले दिन बुधवार को सभी मेजर विषयों की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जबकि 16 जून तक अन्य सभी विषयों की परीक्षा निर्धारित विषय व समय सारिणी के अनुसार ली जाएगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रो. भरत यादव, प्रो. सत्य नारायण दास, प्रो. रश्मि रेखा, प्रो. हेमंत कुमार, प्रो. नरेंद्र मिश्र, कार्यालय सहायक नरेंद्र झा, रवींद्र झा सहित महाविद्यालय के सभी कर्मी जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है