खुटौना. प्रखंड में डीलरों की हड़ताल से पीडीएस की सभी दुकानें बंद हैं. अनाज नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में प्रखंड के सभी 108 डीलरों की बैठक हुई. जिसमें सरकार से अपनी आठ सूत्री मांग पूरा करने की अपील की. डीलर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बैठक में गुजरात के तर्ज पर अनाज का वितरण, दुकान संचालन के लिए मकान का भाड़ा, बिजली बिल, स्टेशनरी, मजदूरों का खर्च, कमिशन में वृद्धि, साप्ताहिक अवकाश, अनुकम्पा में उम्र की समय-सीमा समाप्त करने तथा राज्य कर्मी का दर्जा समेत आठ सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया. संघ के सहायक सचिव अमित दत्त ने मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की बात कही. बैठक में शत्रुघ्न मंडल, बिनोद सिंह, प्रमोद साह, दुखी पासवान, मधुकांत पासवान, मनमोहन मंडल, राजेश कुमार मंडल, संजय साह, उपेन्द्र पासवान, प्रियंका कुमारी, जामुन मंडल, रामावतार यादव, बिनीता कुमारी तथा कमल मंडल समेत प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है