Madhubani News बिहार विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर किया गया ग्राम सभा

राजस्व भूमि सुधार विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के उसराही, दूल्हा, सिंगिया,चंद्रबाना, सलेमपुर, बलहा, हीरोपट्टी में आगामी होने वाले जमीन का विशेष सर्वे को लेकर बुधवार को आम सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:34 PM
an image

बिस्फी. राजस्व भूमि सुधार विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के उसराही, दूल्हा, सिंगिया,चंद्रबाना, सलेमपुर, बलहा, हीरोपट्टी में आगामी होने वाले जमीन का विशेष सर्वे को लेकर बुधवार को आम सभा का आयोजन किया गया. भू स्वामियों को विशेष रूप से जागरूक किया गया. जगवन के मुखिया राजेंद्र पासवान, सिगिया के मुखिया अमरेश कुमार झा की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आतिफ रहमान, कानूनगो रोशन कुमार पासवान, अमीन सुमन कुमार उपस्थित थे. बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि विशेष सर्वेक्षण की घोषणा के बाद प्रत्येक राजस्व ग्राम में आम सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. भूमि संरक्षण में रैयतो को भूमि स्वामित्व साबित करने के लिए प्रपत्र दो भरकर जमा करना होगा. प्रपत्र दो में रैयत को खतियान विवरणी जिसमें खाता, खेसरा नंबर, रकवा एवं चौहद्दी अंकित करना होगा. जिनके नाम से केवाला है और वह जीवित है तो उनके नाम से नया खाता बनाया जाएगा. वहीं जिन रैयत का भू स्वामित्व पिता व दादा या पैतृक है उन रैयत को वंशावली प्रपत्र तीन एक में देना अनिवार्य है. कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 57 गांव में विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है. जिसके लिए 3 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में रैयतों की वंशावली बनाने एवं भूमि संबंधी विभिन्न दस्तावेज का ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में लोगों को जागरुक कर जानकारी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version