मधुबनी. गर्मी बढ़ने के साथ भूजल स्तर में गिरावट जारी रहने के कारण शहर में पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. पीएचइडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल के अपेक्षा इस साल शहर में भूजल स्तर तीन फुट अधिक नीचे चला गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर एक फुट नीचे चला गया है. भूजल स्तर में हो रहे गिरावट के कारण चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मई महीने में शहर का भूजल स्तर 35 से 36 पर फुट था. लेकिन अभी शहर का भूजल स्तर 39 फुट पर दर्ज की गयी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पिछले एक महीने में एक फुट भूजल स्तर में गिरावट दर्ज की गयी है. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में भौआड़ा, लक्ष्मीसागर, कोतवाली चौक, शंकर चौक सहित कई इलाके में भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि शहर के कई जगहों पर भूजल स्तर नीचे है. वहीं कई जगहों पर 36 फुट भी भूजल स्तर पाया गया है. सिर्फ समरसेबल ही सही तरीके से पानी दे रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कई जगह साधारण चापाकल दिन में पानी देना कम कर दिया है. अगले कुछ दिनों में अगर बारिश नही हुई तो पेयजल संकट गंभीर होने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है