Loading election data...

मेडिकल कॉलेज निर्माण में लगे मजदूर को सिक्यूरिटी गार्ड ने पीटा, मजदूरों ने किया काम बंद

मेडिकल कॉलेज झंझारपुर में काम कर रहे मजदूर एवं सिक्यूरिटी गार्ड के बीच रविवार देर रात मारपीट हो गई. जिससे आक्रोशित मजदूरों ने सोमवार को काम बंद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:33 PM

झंझारपुर. मेडिकल कॉलेज झंझारपुर में काम कर रहे मजदूर एवं सिक्यूरिटी गार्ड के बीच रविवार देर रात मारपीट हो गई. जिससे आक्रोशित मजदूरों ने सोमवार को काम बंद कर दिया. जानकारी के अनुसार सिक्यूरिटी गार्ड के द्वारा मेट सहित अन्य गार्ड ने छबिला साह नामक मजदूर की पिटाई कर दी. उसे बचाने आए मजदूर के मेट रितनेश कुमार के साथ भी मारपीट की गई. गुस्साए मजदूरों ने काम बंद कर हड़ताल पर चले गये. प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष पहुंच प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद असिस्टेंट मैनेजर व्रजमोहन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सिक्यूरिटी गार्ड को तत्काल प्रभाव से कार्य से मुक्त कर दिया. उन्होंने बताया कि हटाए गए सिक्यूरिटी गार्ड नवीन झा, मुकेश कुमार एवं राजा है. उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी को इस लफड़ा से कोई लेना देना नहीं है. बेवजह हंगामा किया जाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि तीन सिक्यूरिटी गार्ड को हटा दिया गया है. इधर, मजदूर यह मांग कर रहे थे कि सोमवार को उनकी दैनिक मजदूरी एवं खाना वगैरह के पैसे निर्माण एजेंसी दे. सहायक प्रबंधक ने कहा कि वे कंपनी के वरीय अधिकारियों से इस संबंध में बात करेंगे. यह मांग सीधे उनके हाथ में नहीं है. मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर नहीं थे. घटना के बावत बताया गया कि रविवार रात छबीला साह नामक मजदूर बाहर से मोबाइल पर बात करते हुए आया और रूम का ताला खोलने लगा. मोबाइल पर वह किसी से अपशब्द में बात कर रहा था. इसी बात को लेकर सिक्यूरिटी गार्ड ने उसके साथ मारपीट प्रारंभ कर दी. लेवर मेट रितनेश कुमार के शरीर पर चोट के निशान भी बने हुए हैं. सहायक प्रबंधक ने बताया कि वे पूरे मामले को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं. हलांकि प्रदर्शन के दौरान झंझारपुर पुलिस भी पहुंची लेकिन किसी ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version