Loading election data...

ड्यूटी के दौरान ड्रेस में नहीं रहने पर सुरक्षा गार्ड होंगे पद मुक्त

सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में फॉल्कन ई-लाइट के सुरक्षा गार्ड की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:08 PM

खजौली. सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में फॉल्कन ई-लाइट के सुरक्षा गार्ड की बैठक हुई. बैठक में सीएचसी प्रभारी एवं हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट की उपस्थित में फॉल्कन ई-लाइट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन आरती श्रीवास्तव से वीडियो कॉन्फेंस के जरिये डियूटी रोस्टर की जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर शशि कुमार को ड्रेस में नहीं रहने पर फॉल्कन ई लाइट के चेयरमैन ने फटकार लगाते हुए कहा कि जो गार्ड एवं सुपरवाइजर हास्पिटल में ड्यूटी के दौरान ड्रेस में नहीं रहेंगे उस गार्ड एवं सुपरवाइजर को पद से मुक्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी पुरुष एवं महिला सुरक्षा गार्ड हास्पिटल में रोस्टर के अनुसार पहुंच कर ड्यूटी करने पर निर्देश दिया. मौके पर हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, सुरक्षा गार्ड राम भजन राम, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार राम, शोभा कुमार राम, विपिन कुमार, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार राम, महिला गार्ड कुमारी निभा देवी, बेबी कुमारी, बबिता कुमारी, विनीता कुमारी, कुसुम कुमारी, सरिता कुमारी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version