Madhubani News. मिनी गन फैक्ट्री के मास्टरमाडंड बिरजू कई मामले में रहा है नामजद
थाना क्षेत्र के झांझपट्टी डोमन तथा खुटौना बाजार में दो अलग-अलग जगहों संचालित अबैध मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद एसडीपीओ सुधीर कुमार ने थाना परिसर में शनिवार को प्रेस वार्ता क
Madhubani News. खुटौना . थाना क्षेत्र के झांझपट्टी डोमन तथा खुटौना बाजार में दो अलग-अलग जगहों संचालित अबैध मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद एसडीपीओ सुधीर कुमार ने थाना परिसर में शनिवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि उक्त दोनों जगहों में संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री का मास्टरमाइंड मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाजी सुभान गांव के स्व राजेन्द्र चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी उर्फ बिरजू चौधरी है. बिरजू का आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है. पूर्व में बेगूसराय जिला के लिखो मुफस्सिल थाना कांड संख्या 500/23 तथा वेस्ट बंगाल के चितरंजन में रुप नारायण थाना में कांड संख्या 82/22 के अंतर्गत कई आपराधिक मामले में नामजद है. बंगाल के जेल में वर्षों बिताकर आया था और मधुबनी जिला के झांझपट्टी डोमन और खुटौना के कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद उन्होंने मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. खुटौना पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली की झांझपट्टी डोमन में राजू कुमार साह तथा खुटौना बाजार में इश्तियाक आलम के किसान ऑटो स्पेयर्स लेथ मशीन के दुकान में मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर देसी पिस्तौल एवं अवैध अग्नेयास्त्र बना रहा है. उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार प्रथम ने दल-बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों पर छापेमारी की. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री एवं उसमें अर्ध निर्मित अवैध अग्नेयास्त्र देशी पिस्टल, निर्माण सामग्री, लेथ मशीन एवं अन्य अवैध निर्माण सामग्री पाया गया. मौके पर ही दोनों जगहों से पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. झांझपट्टी डोमन में जहां एक घर में छिपाकर यह काम किया जा रहा था तो वहीं खुटौना में वर्षों से चल रहे एक बड़े लेथ मशीन के आड़ में मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. सभी अपराधी भेजे गये जेल जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान अर्द्ध निर्मित पिस्टल का ढांचा -24 , अर्द्ध निर्मित पिस्टल का बैरेल-44 लोहे का अर्द्ध निर्मित पिस्टल स्लाइडर-3 अर्द्ध निर्मित ट्रिगर-1 लेथ मशीन -1, मिलिंग मशीन -2, ड्रिलिंग मशीन -3 ग्राइंडर मशीन -2, बर्नियर कैलीपर-2, स्केल -1 वेल्डिंग मशीन-1 पिस्तौल बनाने में प्रयुक्त होने वाला लोहे की सामग्री-25, मीलिंग मशीन का कालेट-26, अर्ध निर्मित पिस्टल का पीठिया मैगजीन स्ट्रिप 24, पिस्टल का मैगजीन स्ट्रिप बनाने हेतु लोहे का टुकड़ा 145, पिस्टल का बाडी पार्ट्स बनाने वाला लोहे का टुकड़ा 70, पिस्टल का बैरेल बनाने वाला लोहे का टुकड़ा -15, पिस्टल का स्लाइडर बनाने वाला लोहे का टुकड़ा 18, थरनीयर क्लिप -1, ड्रिल मशीन का इनबिल -10, मोबाइल 5 तथा मोटरसाइकिल -2 जब्त किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी राजकुमार चौधरी उर्फ बिरजू चौधरी, राजू कुमार साह, इस्तियाक आलम, इफ्तिकार आलम तथा इम्तियाज आलम को विभिन्न धाराओं में नामजद करते हुए पांचों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है