गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन
बीआरसी भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी एवं चहुटा अंचल के सभी विद्यालय प्रधानों की गुरु गोष्ठी आयोजित कि गई.
बिस्फी. बीआरसी भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी एवं चहुटा अंचल के सभी विद्यालय प्रधानों की गुरु गोष्ठी आयोजित कि गई. अध्यक्षता बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने संयुक्त रूप से किया. गुरु गोष्ठी का संचालन एमडीएम प्रभारी गंगा प्रसाद यादव ने की. मौके पर सभी प्रधानाध्यापक बिस्फी एवं चहुटा शैक्षणिक अंचल से उपस्थित थे. मई 2024 का मासिक प्रतिवेदन, रसोईया सह सहायिका का अनुपस्थित विवरणी, नामांकन, रसोईया का आधार कार्ड, एचएम द्वारा सत्यापित कॉपी, थाली की उपयोगिता, ऑडिट संबंधित प्रतिवेदन जमा किया गया. बीईओ ने कहा कि मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत जिन बच्चों की परीक्षा ली गई है उनकी कॉपी की जांच, मासिक मूल्यांकन के लिए कॉपी जांच, कक्षा 5 एवं 8 का अनुत्तीर्ण बच्चों की पुनः परीक्षा के बाद कापियों का मूल्यांकन, वार्षिक परीक्षा 2024 में कक्षा नवमी एवं 11 वीं के अनुत्तीर्ण बच्चों की पुनः परीक्षा के बाद की कापियों का मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने, विद्यालय में नामांकित बच्चों को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने एवं नवमी कक्षा में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने सहित विद्यालय निर्माण कार्य, मरम्मत, रंग रोगन सहित सभी कार्य 8 जून तक संपन्न करने का निर्देश दिया. मौके पर एमडीएम प्रभारी गंगा प्रसाद यादव, शत्रुघ्न राय, हरिशंकर प्रसाद दास, अमरेश ठाकुर, पवन कुमार मदन साफी, मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है