निर्माणाधीन पुल का गाटर गिरा, दो दिन पहले हुई थी ढलाई
मधेपुर प्रखंड के भेजा कोसी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क में ललवरही के निकट निर्माणाधीन पुल का गाटर भरभरा कर अचानक गिर गया.
झंझारपुर. मधेपुर प्रखंड के भेजा कोसी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क में ललवरही के निकट निर्माणाधीन पुल का गाटर भरभरा कर अचानक गिर गया. जबकि इसकी ढलाई 26 जून को की गई थी. इस घटना में किसी की हताहत की सूचना नहीं है. भूतही बलान में अचानक आये पानी से घटना होने की बात बताई जा रही है. घटना की सूचना पर विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने स्थल का मुआयना कर फिर से पुल निर्माण करने का आदेश दिया है. बता दे की पुल का निर्माण 2 करोड़ 98 लाख की लागत से किया जा रहा है. जिसमें चार पिलर से पुल का निर्माण किया जाना है. दो पिलर के बीच में ढालने के लिए शटरिंग किया जा रहा था. इसी दौरान भूतही बलान में आये पानी से गाटर भरभरा कर गिर गया. इसकी सूचना इतनी तेजी से फैली कि लोगों में पुल गिरने की अफवाह फैल गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है