हरलाखी विधानसभा : कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुआ चुनाव, सीमा रही पूरी तरह सील

हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पांचवें चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. हरलाखी प्रखंड के सभी बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदाताओं का कतार लगनी शुरू हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:51 PM

हरलाखी . हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पांचवें चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. हरलाखी प्रखंड के सभी बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदाताओं का कतार लगनी शुरू हो गयी. फिर सात बजे से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान शुरू हो गया. मौसम खुशमिजाज रहने के कारण मतदाताओं में भी काफी खुशी देखी गई. पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. मौसम हुआ मेहरबान पिछले 10 दिनों से भीषण गर्मी के बाद मतदान के दिन मतदाताओं पर मौसम मेहरबान हो गया. तेज हवा के साथ कई घंटे तक हुई बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया. सुबह उठते ही मतदाताओं के चेहरे खिल उठे और ठंडी हवा का लुफ्त उठाते हुए अपने अपने बूथों के लिए निकल पड़े. हालांकि आंधी और बारिश के कारण बिजली गुल होने से कई बूथों पर मतदाताओं को वोट देने में कुछ परेशानी भी हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ है मतदान शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया. सभी बूथों पर सीआरपीएफ के जवानों को मुस्तैद किया गया था. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी व खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी अपने क्षेत्र में सभी बूथों का दिन भर दौरा करते रहे. वहीं चुनाव को लेकर दो जोनल मजिस्ट्रेट, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया था. इसके अलावे सीएसएफ, बीएसएफ के जवान के साथ-साथ घुड़सवार फोर्स भी बूथों पर घूमते रहे. सीमा पर छाया रहा सन्नाटा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो दिन पहले से ही इंडो-नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया था. मतदान के दिन जहां एक ओर भारतीय क्षेत्र में सीमा पर एसएसबी जवान मुस्तैद थे. वहीं सीमा के उस पार नेपाल सशस्त्र भी काफी चौकस थे. मतदान में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए नेपाल में भी जटही-जनकपुर मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया था. वहीं खुली सीमा पर एसएसबी जवान दिन भर गश्त लगाते रहे. पिपरौन बॉर्डर सहित सभी बॉर्डर पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. एसएसबी के अधिकारी ने कहा कि चुनाव सम्पन्न के बाद मंगलवार सुबह से बॉर्डर को खोल दिया जाएगा. बीएलओ के विरुद्ध लोगों की नाराजगी, सैकड़ों लोग नहीं डाल पाए वोट हरलाखी प्रखंड के लगभग दर्जनों बूथों पर सैकड़ों लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की. विभिन्न बूथों पर मतदाताओं का यह आरोप था कि वोटरलिस्ट से ही लोगों का नाम डिलीट कर दिया गया है. जिस कारण मतदान नहीं कर पाए है. गंगौर गांव में हाई स्कूल के बूथ संख्या 5 एवं छह पर दर्जनों मतदाताओं ने नाम डिलीट होने से बीएलओ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version