20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : अंतरराष्ट्रीय कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो का हुआ समापन

स्वास्थ्य महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो का समापन रविवार को स्वागत सह सम्मान पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ

बेनीपट्टी. प्रखंड के बसैठ चानपुरा स्थित एसके चौधरी शिक्षा न्यास की ओर से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो का समापन रविवार को स्वागत सह सम्मान पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ. तीसरे व अंतिम दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं मधुबनी जिला के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह, बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, जनकपुरधाम (नेपाल) के महापौर मनोज साह व डा. संत कुमार चौधरी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मिथिला सांस्कृतिक विरासत की पावण धरती है. विभिन्न राज्यों व देशों से सरकार व संस्थानों के प्रतिनिधियों व विशेषज्ञों को बुलाकर कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाना सराहनीय है. भारत की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर ही निर्भर है. ऐसे में यहां कृषि विश्वविद्यालय खोले जाने की बात करनी पूरे मिथिलांचल, बिहार प्रदेश व भारत देश के लिए गौरव व खुशी का विषय है. इस तरह के निरंतर प्रयास से मधुबनी जिला को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. जिसके फलस्वरूप मिथिलांचल सहित राज्य व देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा. श्रीअन्न व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना अच्छी बात है. इससे आत्मनिर्भरता के संकल्प को बल मिलेगा. संस्थान की ओर से मंत्री, विधायक, एमएलसी व विदेशी प्रतिनिधियों सहित सभी आगत अतिथियों को मिथिला के पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार पाग-डोप्टा, मोमेंटो व बुके से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अमित यादव, डाॅ. योगेंद्र कर्की, डाॅ. जैक, नतालिया व डाॅ. संदीप तिवारी समेत अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कृषि वैज्ञानिक मंगलानंद झा, प्रमोद कुमार झा, ईश्वरचंद्र झा व राहुल झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें