शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
पीएचसी रहिका में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जांच शिविर लगाया गया.
रहिका. पीएचसी रहिका में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जांच शिविर लगाया गया. शिविर में चिकित्सक डा. शांतनु, डा. कुदत्सा, डा. श्वेता भी मौजूद थी. शिविर में गर्भवती महिलाओं की बीपी, वजन, हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर की जांच कर दवा व समुचित परामर्श दी गयी. चिकित्सक शांतनु कुमार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जांच को ले कैम्प का आयोजन किया जाता है. गर्भ में पल रहे नवजात शिशु की सुरक्षा को ले स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाती है. उन्होंने कहा कि नियमित जांच के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन के अलावे स्वास्थ्य से जुड़े कर्मी शिविर में मौजूद थे.