18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कंचन कुमारी को किया सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र के सिसवार पंचायत के बैरबौना गांव निवासी विकास मित्र रामरूप राम व प्रधानाध्यापिका अमीरा राम की पुत्री कंचन कुमारी को रक्त केंद्र सदर अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सम्मानित किया.

फुलपरास. प्रखंड क्षेत्र के सिसवार पंचायत के बैरबौना गांव निवासी विकास मित्र रामरूप राम व प्रधानाध्यापिका अमीरा राम की पुत्री कंचन कुमारी को रक्त केंद्र सदर अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विश्व रक्तदान दिवस 14 जून 2024 पर उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के सभागार में बीते गुरुवार को दिया गया. यह जानकारी देते हुए कंचन कुमारी ने कहा कि वर्ष 2023-24 में रक्त केंद्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. बधाई देने वालों में ब्रह्मानन्द यादव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ललन कुमार, मुखिया सोनी देवी, सरपंच उर्मिला देवी, पंचायत समिति सदस्य दीपा साहू, उपमुखिया अनीता कुमारी, सुनील कुमार सुमन, रामजी राम, घुरण विश्वास, रामचतुर विश्वास, कृषि समन्वयक अजय मेहरा, लालेश्वर साह, संजीत राम, दिनेश राम, घुरना राम, जयप्रकाश सदाय, रेणु कुमारी, सुरेन्द्र प्रसाद सदाय, ललित कुमारी, रीता कुमारी, सीता कुमारी व अन्य ने उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें