एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने छह सूत्री मांग को ले किया प्रदर्शन

सीएचसी परिसर में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के वैनर तले बीएसडब्ल्यू उपेंद्र यादव के नेतृत्व में एनएचएम, स्वास्थ्य कर्मियों ने छह सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:07 PM

खजौली. सीएचसी परिसर में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के वैनर तले बीएसडब्ल्यू उपेंद्र यादव के नेतृत्व में एनएचएम, स्वास्थ्य कर्मियों ने छह सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. दर्जनों संविदा कर्मी 15 वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. संविदा एनएचएम कर्मी, एएनएम, सीएचओ ने विभाग के विरोध में नारे लगाकर अपनी मांग पूरा करने की मांग कर रहे थे. अंचल मंत्री उपेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी संविदा कर्मियों को समान कार्य के बदले समान वेतन लागू करें, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त सरकारी राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की. कहा कि वर्ष 2024 के मानदेय भुगतान लंबित है. एएनएम पूजा तिर्की ने सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थाई भवन, आवासीय सुविधा, शौचलय, स्वच्छ पेयजल, बिजली, इंटरनेट सुविधा सहित अन्य सुविधा प्रदान करने की मांग की. एएनएम अनामिका आर्य ने सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी संविदा कर्मियों को पुरानी पेंशन लागू करें. धरना स्थल पर जतिन सोमरा, शौरभ कुमार, चेक वंदना, खुशबू कुमारी, भारती कुमारी, पिंकी रानी, सांभवी कुमारी, बिनीता कुमारी, संगम कुमारी, रिंकू राजदेव, नीतू कुमारी सहित सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version