13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. बाल हृदय योजना से धड़केगा 33 बच्चों का दिल

बाल हृदय योजना से जिले के 33 बच्चों के दिल धड़केगा. दिल में छेद वाले चिन्हित बच्चों को इलाज के लिए 102 एंबुलेंस से इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ कार्डियक पटना भेजा गया है.

Madhubani News. मधुबनी. बाल हृदय योजना से जिले के 33 बच्चों के दिल धड़केगा. दिल में छेद वाले चिन्हित बच्चों को इलाज के लिए 102 एंबुलेंस से इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ कार्डियक पटना भेजा गया है. जहां अहमदाबाद से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिसके बाद जिस बच्चों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उन सभी बच्चों का आईजीआईसी पटना एवं श्री सत्य साई अस्पताल अहमदाबाद एम्बुलेंस हवाई जहाज के माध्यम से भेजकर नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यरत डॉक्टर, फर्मासिस्ट एवं एएनएम द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस को विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर 0-18 वर्ष के जन्मजात रोग से ग्रसित बच्चों की जांच कर चिन्हित किया जाता है. चिन्हित बच्चों को उच्च स्वास्थ्य संस्थान आईजीआईसी, एम्स, आईजीएमएस पटना एवं श्री सत्य साई अस्पताल अहमदाबाद जैसे स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क चिकित्सा के लिए भेजा जाता है. 90 बच्चों को कराया गया है सफल ऑपरेशन जन्मजात हृदय रोगियों के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना वरदान साबित हो रही है. इस योजना का लाभ दिल में छेद वाले बच्चों को मिल रहा है. जिले में 1 अप्रैल 2021 से 30 जून 2024 तक 90 से अधिक दिल में छेद रोग से ग्रसित बाल हृदय रोगियों को चिन्हित कर ऑपरेशन किया गया है. सीएस ने बताया की जिले में कोई भी बच्चा अगर किसी भी प्रकार के जन्मजात रोग से ग्रसित हो तो प्रत्येक प्रखंड के स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम से सम्पर्क कर निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें