17 तक हीट वेव की बनी रहेगी स्थिति, 17 के बाद बारिश के आसार

तेज धूप व गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल रहा. कूलर का हवा भी अब लोगों को सुकून नहीं दे रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:52 PM

मधुबनी. मौसम लगातार गरम हो रहा है. वातावरण में उमस भरी है. तेज धूप व गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल रहा. कूलर का हवा भी अब लोगों को सुकून नहीं दे रहा. हीट वेव की हालत है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह हालत अगले तीन चार दिनों तक और बनी रहेगी. बुधवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ह्यूमिडिटी काफी अधिक है. जिस कारण लोगों को और अधिक परेशानी का अनुभव हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक ए सत्तार ने बताया है कि 17 जून के बाद ही जिला में बारिश की संभावना बन रही है. इस बीच लगातार हीट वेब बनी रहेगी. ए सत्तार ने कहा है कि 16-17 जून के आसपास उत्तर बिहार के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. इस अवधि में औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान लगाया गया है. गांव कस्बों में बगीचे बना लोगों का आश्रय स्थल शहर में गरमी से झुलस रहे लोगों को कहीं राहत नहीं मिल रहा. लोग घरों में सिमट कर रह गये हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आम का बगीचा लोगों का आश्रय स्थल बन गया है. गरमी से निजात पाने के लिये लोग पेड़ का छांव तलाश रहे हैं. रातों को खुले आसमान के नीचे सोने के अलावे अन्य कोई राह नहीं सूझ रहा. गड्ढ़ों में लगा रहे डुबकी गरमी से राहत पाने के लिये हर उम्र के लोग अपने अपने स्तर से पहल कर रहे हैं. बच्चों की मस्ती है. वे गांव कस्बों में बने तालाबों व गड्ढ़े के पानी में घंटों डुबकी लगा कर अपनी तपिश और गरमी को दूर भगाने में जुटे हैं. बुधवार को इसी प्रकार बधार के एक गड्ढ़े के पानी में बच्चे डुबकी लगाते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version