10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में होता है मतदान

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान 20 मई को होगा. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1934235 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1013971 है.

मधुबनी. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान 20 मई को होगा. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1934235 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1013971 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 920 173 है. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में से हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 358501 मतदाता हैं. जबकि केवटी विधानसभा क्षेत्र में 304802 मतदाता, जाले विधानसभा क्षेत्र में 324788 मतदाता, हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 297863 मतदाता, बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में 308995 एवं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में 340006 मतदाता हैं. हरलाखी विधान सभा क्षेत्र में शेष अन्य विधानसभा क्षेत्रों से कम मतदाता रहने के बावजूद सबसे अधिक मतदान यहीं होता है. वर्ष 2019 में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में सभी विधानसभा सभा क्षेत्रों का औसत मतदान 53.87 प्रतिशत था. इनमें हरलाखी विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक 59.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस वर्ष जिला प्रशासन ने मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए औसत मतदान का लक्ष्य 66.22 प्रतिशत रखा है. इसमें सबसे अधिक हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के मतदान का औसत लक्ष्य 69.32 रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें