बाजार में बिक रहे हिमसागर व गुलाब खास आम

फलों के राजा आम बाजार में खूब बिकने लगा है. कोलकाता से अभी कई तरह के आम बाजार में आ गया है .जिसमें सबसे अधिक हिमसागर व बंबई आम की बिक्री हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:40 PM

मधुबनी. फलों के राजा आम बाजार में खूब बिकने लगा है. कोलकाता से अभी कई तरह के आम बाजार में आ गया है .जिसमें सबसे अधिक हिमसागर व बंबई आम की बिक्री हो रही है. फल के थोक विक्रेता राधेश्याम ने कहा है बाजार में उपलब्ध आम कोलकाता से मंगाया गया है. फल विक्रेता ने कहा कि आम की कीमत और अधिक रहती. लेकिन अभी गंगासागर ट्रेन से आम मंगाया जाता है. जिसकी वजह से लागत कम लग रहा है.अगर सड़क मार्ग से लाते तो खर्च अधिक होती. लेकिन अभी प्रति क्विंटल लागत सिर्फ 100 रुपये ही माल भाड़ा लगता है. जिसके कारण आम की कीमत कम है. कोलकाता बंगाल से अभी हिमसागर, गुलाबखास, बंबई व परकुन आम आ रहा है. थोक विक्रेता के यहां हिमसागर 70 रुपये, बंबई 60 रुपये, गुलाब खास 80 रुपये, परकुन आम 70 रुपये किलो बिक रहा है. अभी जिला मुख्यालय में प्रतिदिन 4 क्विंटल हिमसागर, 5 क्विंटल बंबई व तीन क्विंटल गुलाब खास व पारकुन आम की बिक्री हो रही है. सबसे अधिक हिमसागर व बंबई आम बिक रहा है. खुदरा दुकान पर हिमसागर व बंबई आम 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि गुलाब खास व पारकुन आम 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version