Loading election data...

राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में हिंदी की भूमिका अहम : डीएम

हिन्दी विकास परिषद व जिला राज भाषा कोषांग की ओर से शनिवार को विकास भवन के सभागार में हिन्दी दिवस सामारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:30 PM

विकास भवन में हिंदी दिवस सामारोह का आयोजन मधुबनी . हिन्दी विकास परिषद व जिला राज भाषा कोषांग की ओर से शनिवार को विकास भवन के सभागार में हिन्दी दिवस सामारोह का आयोजन किया गया. सामारोह के मुख्य अतिथि डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दीप जलाकर हिंदी दिवस सामारोह का उद्घाटन किया. डीएम ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा के रूप में स्थापित है. उन्होंने कहा कि राष्टीय एकता को बढ़ावा देने में हिन्दी की की अहम भूमिका है. हिन्दी राष्ट्रभाषा ही नहीं बल्कि राष्ट्र की संस्कृति का संवाहक भी है. भाषा के औचित्य आधुनिक समय में भी बनी रहे इस दिशा में हमें लगातार काम करने की अवाश्यकता है. उन्होंने कहा कि हिन्दी दिवस पर हिन्दी को सरोकार, रोजगार एवं ज्ञान की भाषा बनाने का संकल्प हमें लेना चाहिए. उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार ने कहा कि आज का दिन भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिन्दी को अपनाने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश कुमार पांडेय ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हिंदी दिवस भाषा के विकास एवं प्रगति के लिए संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने कहा कि हिन्दी हिन्दुस्तान का संस्कार है. डीएम ने साहित्यकार ज्योति रमण झा एवं अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नरेन्द्र नारायण सिंह निराला, सुरेश कुमार, आनंद मोहन झा, संजीव कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन उदय जयसवाल ने किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार, उप निदेशक जनसम्पर्क विभाग परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, निदेशक डीआरडीए सहित कई अधिकारी एवं जिले के कई सम्मानित साहित्यकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version