ऐतिहासिक सौराठ सभा कल से, धरोहर बचाने की अपील

सौराठ सभा गाछी परिसर में सौराठ सभा विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत झा गुड्डू की अध्यक्षता में सभा के शुभारंभ के लिए बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:21 PM

मधुबनी. सौराठ सभा गाछी परिसर में सौराठ सभा विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत झा गुड्डू की अध्यक्षता में सभा के शुभारंभ के लिए बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले दिन रामायण पाठ से उद्घाटन कर सौराठ सभा की शुरुआत होगी. सभा 7 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगी. आगामी 11 जुलाई को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कवि सम्मेलन में मिथिलांचल के प्रसिद्ध कवि अपनी कविता का पाठ करेंगे. साथ ही पाग सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मिथिला के प्रबुद्धजनों को पाग-दोपटा से सम्मानित किया जायेगा. श्री झा मिथिलांचल वासियों से आग्रह किया कि वे अपने पूर्वजों के धरोहर को बचाने के प्रति अपना योगदान दें. हमारे प्रवासी बंधु जहां कहीं रहें लेकिन अपने बच्चों के विवाह को पंजीबद्ध अवश्य कारयें. ये हमारी संस्कृति, संस्कार व परिवार का सूचक है. हमारी पहचान अगर खत्म हो गई तो आने वाले समय में अपने आप को पहचानने की समस्या होगी. समिति के सचिव डॉ. शेखर चंद्र मिश्र ने कहा कि वर्षों से विख्यात सौराठ सभा की गरिमा धूमिल न हो इसके. युवाओं से अपील है कि वे बढ़-चढ़ कर भाग लें. बैठक में कोषाध्यक्ष शंभु पंडा, विभाकर झा, अनिल कुमार झा, रंजन झा, प्रशांत झा, मुकेश झा, सुमित झा, मगन ठाकुर, दुर्गानंद झा, वैभव झा भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version