Madhubani News ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करनी होगी अवकाश की सूचना

अब ई शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों के स्वीकृत अवकाश संबंधी सूचना अपलोड करना होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:28 PM

मधुबनी. अब ई शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों के स्वीकृत अवकाश संबंधी सूचना अपलोड करना होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि प्रधानाध्यापकों द्वारा शिक्षकों के अवकाश की स्वीकृति देने के बाद उसे ई शिक्षाकोष पर अपलोड करना आवश्यक कर दिया गया है. ताकि विभाग के साथ संबंधित स्कूलों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को यह सूचना मिल जाएगी कि कौन से शिक्षक अवकाश पर हैं. जिससे वर्ग संचालन से लेकर अन्य कामकाज निपटाने में सहूलियत होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि विभागीय निर्देश से जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दी गयी है. हर हाल में विभागीय निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version