Madhubani News. पीएम के जन्म दिवस पर 42 लाभार्थियों को कराया गया गृहप्रवेश

प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:36 PM

Madhubani News. खजौली. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वित्तीय वर्ष 2024-25, मिशन गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ लवली कुमारी, सीओ डेजी सिंह, प्रमुख कुमारी उषा, आवास पर्यवेक्षक, मुखिया अर्जुन सिंह, अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य श्रीनाथ नाग मणि, ललन कुमार सिंह, उप मुखिया सुबोध कुमार श्रीवास्तव, सोनू कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने किया. बीडीओ एवं प्रमुख ने प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत में प्रथम फेज में 42 लाभार्थियों के बीच मिशन गृह प्रवेश प्रतीक चाभी, स्वीकृति पत्र लाभार्थी के हाथों वितरण किया. साथ ही पर्यावरण सुरक्षित बढ़ावा को लेकर सभी प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी को एक-एक फलदार पौधा का वितरण किया गया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को प्रथम किस्त 40 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त की राशि से अविलंब भवन सामग्री समान खरीदकर भवन निर्माण शुरू करें. दूसरी किस्त की राशि खाता पर भुगतान होगा. वही बीडीओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सभी प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों के हाथों एक-एक फलदार वृक्ष का वितरण किया. प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री की जन्म दिवस पर मिशन गृह प्रवेश, पर्यावरण को सुरक्षित मिशन को लेकर पौधा वितरण किया गया. मौके पर मुखिया छठु पासवान, श्रीमोहन झा, विनीता कुमारी, पंसस मनोज झा, ललन कुमार सिंह, पीएम आवास पर्यवेक्षक एवं पंचायत के सभी आवास सहायक सहित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version