Madhubani News : नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में आवास योजना पर हुई चर्चा

Madhubani News : नगर परिषद बोर्ड की आम बैठक शनिवार को नगर परिषद सभागार में हुई. नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से आवास योजना पर चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 11:31 PM
an image

Madhubani News : झंझारपुर. नगर परिषद बोर्ड की आम बैठक शनिवार को नगर परिषद सभागार में हुई. नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से आवास योजना पर चर्चा हुई. अध्यक्षता कर रही मुख्य पार्षद ने कहा कि 4500 लोगों ने नए आवास के लिए कैम्प में आवेदन दिया है. इन आवेदनों की जांच एवं स्कूटनी में शीघ्रता लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आवास गरीबों की जरूरत और प्राथमिकता है. गरीबों को पक्के मकान बनने के बाद शहर भी सुंदर दिखता है. सभी वार्ड पार्षदों को अपने वार्ड की एक-एक योजना देने का अनुरोध किया गया.

Madhubani News : 27 वार्ड पार्षदों को ईओ ने दी जानकारी

बैठक में ईओ मनोज कुमार ने जानकारी दी कि 3500 पूर्व में ही आवास योजना स्वीकृत है. जिसमें से पूर्व के कमेटी द्वारा 80 गरीबों का आवास पूर्ण कराया गया. यह संख्या आज 600 तक पहुंच चुकी है. 2092 गरीबो को प्रथम किस्त दिया जा चुका है. बावजूद अभी भी 3500 स्वीकृत आवास में से 1400 लोगों को प्रथम किस्त का इंतजार है. जिसे शीघ्र देने का निर्णय लिया गया. जानकारी दी गई की 3500 आवास वार्ड 1 से 16 तक में ही चयनित था. नगर परिषद के क्षेत्र विस्तार के बाद कैंप लगाकर 4500 लोगों ने आवास के लिए आवेदन दिया. जिसकी जांच और स्कूटनी पूरी होने के बाद सूची स्वीकृति के लिए विभाग में आम सभा से अनुमोदन कर भेजी जाएगी. बैठक में सभी 27 वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में एक-एक योजना देने का अनुरोध किया गया. ताकि नगर परिषद के विकास को गति मिल सके. जानकारी दी गई कि थाना चौक के समीप नगर परिषद की जमीन में छोटे दुकानदारों को रोजगार के लिए दुकान बनाकर आवंटित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. बैठक में उपमुख्यपार्षद सबिया प्रवीण के अलावे सभी 27 वार्ड के वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Exit mobile version