Madhubani News : जयनगर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
जयनगर से नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की हर बोगी में महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
जयनगर. जयनगर से नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की हर बोगी में महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. आस्था के महाकुंभ में बसंत पंचमी पर हर कोई संगम में डुबकी लगाने के लिए तैयार है. इसके लिए संगम स्थल प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेनों में अचानक से उमड़ पड़ी. जयनगर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज तक जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देख लोग अचंभित हो गये. जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के सभी श्रेणी के कोच में चढ़ने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते नजर आये. बसंत पंचमी में प्रयागराज में लगे कुंभ में जाने के लिए शनिवार को ट्रेनों में सवार होने के लिए जयनगर में भीड़ अनियंत्रित हो गई. भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जयनगर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंच रही थी. स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं की अनियंत्रित भीड़ धक्का मुक्की करते रहते रहे. एसी व स्लीपर बोगी में लोगों को खड़े होने की जगह नहीं थी. आरक्षित टिकट धारी यात्रियों को भी अपनी बोगी में चढ़ना मुश्किल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है