बाढ़ से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद
सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल से गुजरने वाली गागन नदी में आई बाढ़ के पानी से कुमरखत पूर्वी पंचायत के सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो गया है.
लदनियां. सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल से गुजरने वाली गागन नदी में आई बाढ़ के पानी से कुमरखत पूर्वी पंचायत के सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो गया है. धान की फसल पूरी तरह बाढ़ की पानी से डूब गया. लगातार हो रही वर्षा से सड़क एवं कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. स्थानीय मुखिया नवीन कुमार यादव ने घटना की सूचना सीओ को दी है. सूचना पर अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन, प्रभारी सीआई अवधेश कुमार, अंचल अमीन विनय कुमार के साथ महुलिया सहित दोनवारी एवं पथलगाढा गांव पहुंचकर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. जायजा के बाद उन्होंने बताया कि वर्षा एवं बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का आंकलन किया गया. फिलहाल जनजीवन सामान्य है. खेतों एवं सड़क किनारे स्थित कुछ घरों में पानी का जमाव है. किसी भी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई हैं. प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. घटना क्रम पर पैनी नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है