आपसी विवाद में पति ने पत्नी की चाकू गोदकर की हत्या

नगर पंचायत के वार्ड 16 स्थित पूरब मुस्लिम टोल में आपसी विवाद में पति ने चाकू गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है. मृतका की पहचान मो. हसनैन की पत्नी दिलशाद बेगम (40) के रुप में की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 10:04 PM
an image

बेनीपट्टी . नगर पंचायत के वार्ड 16 स्थित पूरब मुस्लिम टोल में आपसी विवाद में पति ने चाकू गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है. मृतका की पहचान मो. हसनैन की पत्नी दिलशाद बेगम (40) के रुप में की गई है. घटना बुधवार की रात के करीब 2 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात मृतका खाने पीने के बाद अपने कमरे में सो गई. देर रात में किसी बात को लेकर मृतका और उसके पति के बीच कहासुनी होने लगी, जो बाद में वह आक्रामक हो गया. बताया जा रहा है कि कहासुनी के बाद मृतका फिर से सो गई. जब वह गहरी नींद में चली गयी तो उसके पति हसनैन ने उसके ऊपर चाकू से ताबरतोड़ वार करना शुरू कर दिया. आरोपी पति ने पत्नी के पेट, सीना, पीठ और बांह समेत चार जगहों पर चाकू मार दिया. जिसमें पेट में लगा चाकू आर-पार हो गया. चाकू का वार होते ही मृतका नींद से जग गयी और बचाओ बचाओ शोर मचाने लगी. जिसके बाद शोर सुनकर बगल के कमरे में सोये मृतका के बच्चे जाग गये और जिस कमरे में उसके माता पिता सोये थे उस कमरे की ओर दौड़ पड़े. इतने में आरोपी हसनैन बच्चों को धक्का देकर रात में ही चाकू लिये भाग निकला. उधर शोर शराब सुन आसपास के लोग भी जुट गये. आनन फानन में मृतका के बच्चों व स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में ही महिला को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां महिला की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. वहां भी घायल की स्थिति में सुधार नहीं होते देख चिकित्सक ने डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन घायल महिला को लेकर डीएमसीएच दरभंगा ले गये. लेकिन वहां बेहतर तरीके से इलाज न होते देख घायल महिला को परिजन सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई. इस बात की सूचना सकरी थाना पुलिस को मिली तो सकरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इधर जानकारी मिलते ही शुक्रवार को बेनीपट्टी के थाना अध्यक्ष गौतम कुमार, एसआइ संतोष कुमार समेत अन्य पुलिस बल एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गये. एफएसएल की टीम सैंपल संग्रह कर ले गयी है़. मृतका के तीसरे पुत्र मो. जाहरान ने बेनीपट्टी थाना को इस संबंध में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस संबंध में मृतका के पिता मो. मोइउद्दीन ने बताया है कि आरोपी मृतका के साथ अक्सर मारपीट करता था और विभिन्न तरह से प्रताड़ित कर रहा था. वहीं मृतका के भाई मो. चांद ने बताया कि आरोपी मो. हसनैन दूसरी शादी करना चाहता था. जिसके कारण अक्सर दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी. दूसरी शादी का विरोध करने के कारण ही आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. बता दें कि मो. हसनैन को चार पुत्र व दो पुत्री है़. फिलहाल घटना के बाद से मो. हसनैन फरार है. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी प्रोपर्टी डीलर का भी काम करता था लेकिन पिछले करीब चार माह से वह सिलाई कटाई का काम कर रहा था. इस बाबत बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version