मुंबई से लौटे पति को क्वारेंटिन सेंटर जाने को कहा, तो दे दिया तलाक

मुंबई से लौटे पति को क्वारेंटिन सेंटर जाने के लिए पत्नी ने दबाव बनाया, तो पति ने उसे तलाक दे दिया. इसके बाद पति न तो क्वारेंटिन सेंटर गया और न ही पत्नी के पास. वह बगल में पिता के घर चला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2020 12:34 AM

बाबूबरही (मधुबनी) :मुंबई से लौटे पति को क्वारेंटिन सेंटर जाने के लिए पत्नी ने दबाव बनाया, तो पति ने उसे तलाक दे दिया. इसके बाद पति न तो क्वारेंटिन सेंटर गया और न ही पत्नी के पास. वह बगल में पिता के घर चला गया. यह मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के सतघारा गांव का है़ हालांकि, इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़ इस बात की पुष्टि सतघारा पंचायत के मुखिया मो. जमील अख्तर ने की है.

मुखिया ने बताया है कि चार-पांच दिन पहले वार्ड नंबर दास का मो. शहीद मुंबई से गांव आया. उसके गांव आने पर पत्नी ने उसे 21 दिनों तक क्वारेंटिन सेंटर में रहने की गुजारिश की. यह सुनते ही पति मो. शहीद ने पत्नी को तलाक दे दिया. मुखिया मो. जमील अख्तर ने बताया है कि इस बात को लेकर गांव क लोग आक्रोशित हैं. पति ने निहायत ही गलत काम किया है.

Next Article

Exit mobile version