13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई

विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

मधुबनी. विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है. सतत निरीक्षण व अनुश्रवण करने के बावजूद शिक्षा विभाग के पोर्टल पर स्कूलों में व्याप्त कुव्यवस्था संबंधी शिकायतें मिल रही है. शिकायतों के निवारण के लिए जिलाधिकारियों की अनुशंसा पर उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जो शिकायतों का निवारण कर स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई में सुधार लाने की कोशिश करेंगे. यदि फिर भी स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अनुश्रवण व निरीक्षी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसकी पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि हर हाल में विभागीय निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाकर छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें