अंग्रेजी शराब की खेप बरामद, यूपी से लाई जा रही थी बिहार

बिहार मे बिस्किट के कार्टन मे शराब की खेप लाई जा रही थी, जिसे मधुबनी पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ हीं दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है . इस रेड मे की लिटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है.

By Ravi Ranjan | April 2, 2024 7:19 PM

मधुबनी मे आज धनहा थाना पुलिस ने भारी मात्रा मे शराब की खेप बरामद की है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धनहा रतवल पुल चौक के पास एक डीसीएम (ट्रक का छोटा प्रकार) से 19584 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया है। साथ ही दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब की खेप बिस्किट के कार्टन में छुपा कर लाई जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी की तरफ से बिहार आ रही एक डीसीएम को पुलिस ने शंका के आधार पर रोककर उसकी तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चल कि बिस्कुट के कार्टन की आड़ मे उसके नीचे शराब की बोतलें राखी गई थीं. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए शराब की खेप को जब्त कर लिया और इसमे लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया.

गिरफ़्तारी के बाद थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि 408 कार्टन में 19584 बोतल (3525ली0) अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है और साथ हीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। दोनों की पहचान पश्चिम चंपारण के गौंनहा थाना क्षेत्र के मठ मंझरिया गांव निवासी भीम माझी एवं राजकेश्वर कुमार के रूप में हुई हैं। जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ठनाध्यक्ष ने जानकारे दी कि शराब की खेप यूपी से बिहार के लौरिया ले जाया जा रहा था।

Exit mobile version