अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक गिरफ्तार
अवैध अल्ट्रासाउंड चलाने के आरोपी को पुलिस ने जयनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
खुटौना. अवैध अल्ट्रासाउंड चलाने के आरोपी को पुलिस ने जयनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक का नाम रामोदगार यादव जो जयनगर थाना क्षेत्र के खैरामठ बेलही गांव का रहने वाला बताया गया है. वह खुटौना में गांधी चौक के निकट चोरी छिपे महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर लिंग परीक्षण किया करता था. तत्कालीन सिविल सर्जन ने अल्ट्रासाउंड, जांच घर एवं नर्सिंग होम का टीम बनाकर जांच करने को कहा था. जांच के दौरान स्टार अल्ट्रासाउंड संस्थान में अल्ट्रासाउंड करने में प्रयुक्त होने वाले अवैध सामान बरामद किया गया था. जांच के दौरान संस्थान के संचालक फरार हो गया था. जांच दल ने उनके संस्थान को सील कर एनडीपीडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. तभी से वह फरार चल रहा था. पुलिस को भनक लगा की गिरफ्तार संचालक जयनगर के किसी गली में अल्ट्रासाउंड करने का काम करता है. लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयनगर पुलिस की सहायता से उसे पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है