Madhubani News : राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका अहम : एसडीओ

अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 11:02 PM

मधुबनी. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने युवा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका अहम है. जिम्मेदार युवा निश्चित रूप से देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकते हैं. नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की रीढ़ वहां के युवा शक्ति होते हैं. हमारे युवा शक्ति देश की तकदीर और तस्वीर बदलने का जज्बा रखती है. 5 दिन के कार्यक्रम में कैरियर काउंसेलिंग, क्विज प्रतियोगिता, मधुबनी पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मधुबनी पेंटिंग एवं नो योर इंडिया पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 30 युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया. मधुबनी पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शशिकांत कुमार, द्वितीय पुरस्कार सुरभि कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार अनुष्का शर्मा को मिला. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रवीण कुमार, द्वितीय पुरस्कार सम्राट हर्षवर्धन व तृतीय पुरस्कार अमन गुप्ता को मिला. पुरस्कार वितरण एसडीओ अश्विनी कुमार एवं जिला युवा पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया. मौके पर नेहरू युवा केंद्र के एमटीएस ललित कुमार झा, आदित्य चौधरी, सूरज कुमार मंडल सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version