Loading election data...

Madhubani News. 13 को झंझारपुर-लौकहा रेलखंड का होगा लोकार्पण

लौकहा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 13 नवंबर से शुरू किया जाएगा. परिचालन को लेकर रेलवे द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. विभाग द्वारा समारोह के लिए झंझारपुर स्टेशन पर पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:45 PM

झंझारपुर. लौकहा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 13 नवंबर से शुरू किया जाएगा. परिचालन को लेकर रेलवे द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. विभाग द्वारा समारोह के लिए झंझारपुर स्टेशन पर पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है. जिसमें सीनियर डेन -1 निशांत कुमार को समारोह की जिम्मेवारी सौंपी गई है. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने प्रतिक्रिया देने से मना किया है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद दरभंगा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान झंझारपुर-लौकहा रेलखंड का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये लोकार्पण व ट्रेन परिचालन का उद्घाटन करेंगे. झंझारपुर-लौकहा रेलखंड के लोकार्पण व उद्घाटन के लिए कार्यक्रम स्थल झंझारपुर जंक्शन पर होगा. झंझारपुर लौकहा रेलखंड समेत कई अन्य रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण व उद्घाटन होने की संभावना है. झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर स्वीकृत ट्रेनों का समय सारणी एवं ठहराव झंझारपुर से लौकहा की ओर पहली ट्रेनः गाड़ी संख्या 05203 झंझारपुर लौकहा बाजार पैसेंजर ट्रेन सुबह 07 बजे झंझारपुर जं. से खुलेगी जो महरैल 07:17 बजे, चंदेश्वर स्थान 07:29 बजे, वाचस्पतिनगर 07:42 बजे, खुटौना 08:13 बजे होते हुए 08:45 बजे लौकहा बाजार पहुंचेगी. दूसरी ट्रेनः गाड़ी संख्या 05201 झंझारपुर लौकहा बाजार पैसेंजर ट्रेन शाम 05 बजे झंझारपुर जं. से खुलेगी जो महरैल 05:17 बजे, चंदेश्वर स्थान 05:29 बजे, वाचस्पतिनगर 05:42 बजे, खुटौना 06:13 बजे होते हुए शाम 06:45 बजे लौकहा बाजार पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version